सिसवा बीईओ विनयशील मिश्र को मिला सदर का अतिरिक्त चार्ज,बीएसए कार्यालय से सम्बद्ध हुए बीईओ हेमंत मिश्र
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में रिलीविंग को लेकर संवेदनहीनता व शिक्षको की समस्याओं में शिथिलता का आरोप झेल चुके सदर बीईओ हेमंत मिश्र को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने शुक्रवार को देर शाम बीईओ हेमंत मिश्र को सदर के चार्ज से हटाकर सिसवा बीईओ को सदर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपी है।
देखिए शिक्षक संगठन ने बीएसए को पत्र सौप बीईओ हेमंत मिश्र पर लगाया था यह आरोप
.jpg)
.jpg)
यह भी पढ़ें : विजन एकेडमी में बाल मेला 2025 का रंगारंग आगाज़, बच्चों की प्रतिभा और अभिभावकों की सहभागिता से गूंजा परिसर